Hindi, asked by ifakhan2000, 9 months ago

१) शब्द भेद लिखो - बापू की हिंदी (अच्छी )नहीं थी। ​

Answers

Answered by shishir303
19

बापू की हिंदी (अच्छी) नही थी। इसमें अच्छी का शब्द भेद इस प्रकार होगा...

अच्छी  ➲ विशेषण

✎...  ऊपर दिए गए वाक्यों में शब्द भेद प्रयोग के आधार पर शब्द के भेद होगा। प्रयोग के आधार पर यह एक विशेषण है क्योंकि यह हिंदी शब्द की विशेषता बता रहा है। वह शब्द जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता को प्रकट करें विशेषण कहलाता है।

प्रयोग के आधार पर शब्द के आठ भेद होते हैं...

  1. संज्ञा
  2. सर्वनाम
  3. विशेषण
  4. क्रिया
  5. क्रिया विशेषण
  6. संबंध बोधक
  7. समुच्चयबोधक
  8. विस्मयादिबोधक

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions