शब्द गुण किसे कहते हैं
Answers
Answered by
8
¿ शब्द गुण किसे कहते हैं।
शब्द गुण ➲ ‘शब्द गुण’ से तात्पर्य किसी काव्य में प्रयुक्त होने वाले उन शब्दों से होता है, जो हमें रस का अनुभव कराते हैं। जिन तत्वों के कारण काव्य में रस का उत्सर्ग होता है और हमें काव्य में रस की अनुभूति होती है, काव्य की शोभा बढ़ाने वाले ऐसे तत्वों को ‘शब्द गुण’ कहा जाता है।
उदाहरण के लिए...
देश की मिट्टी, चंदन सा बदन, मन मयूर नाच उठा आदि।
शब्द गुण के तीन भेद होते हैं...
✧ माधुर्य गुण
✧ प्रसाद गुण
✧ ओज गुण
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
ओज गुण से युक्त कोई दो पंक्तियां लिखिए
https://brainly.in/question/29135944
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions