Hindi, asked by geeta1122tiwari, 9 months ago

शब्द गुण कितने प्रकार के होते​

Answers

Answered by niluukey1114
14

Answer:

This is your answer

All the best for your exam

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

शब्द गुण कितने प्रकार के होते​ :

शब्द गुण तीन प्रकार के होते हैं, जो कि इस तरह है।

  • माधुर्य गुण
  • प्रसाद गुण
  • ओज गुण

व्याख्या :

शब्द गुण से तात्पर्य किसी भी काव्य में प्रयोग किए जाने वाले उन शब्दों से होता है, जो हमें उस काव्य में  रस का अनुभव कराते हैं। हमें काव्य में जिन शब्दों के माध्यम से रस की अनुभूति होती है वह शब्दों का गुण ही शब्द गुण कहलाता है।

माधुर्य गुण : जिस काव्य को पढ़कर कानों में मधुरता का एहसास हो, प्रेम भाव जाग्रत हो, वह काव्य माधुर्य गुण से परिपूर्ण काव्य होता है।

ओज  गुण : जिस काव्य को पढ़कर मन में वीरता का और उत्तेजना का भाव जागृत हो। वह काव्य ओज गुण से परिपूर्ण होता है।

प्रसाद गुण : जिसका काव्य को पढ़कर मन में शांति स्थापित हो, मन में निर्मलता आए, भक्ति भाव जागृत हो, वह प्रसाद गुण से युक्त होता है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/20009154

शब्द भेद पहचानकर लिखिए सड़क कदाचित कच्ची थी।

https://brainly.in/question/29135944

ओज गुण से युक्त कोई दो पंक्तियां लिखिए

Similar questions