शब्दो के आधार पर कहानी लिखो
(ग्रंथालय,स्वपन,पहेली,कांच)
Answers
Answer:
बसंत को पहेलियां बूझने का बहुत शौक था। उस रात भी उसने दादी की पूछी पहेली का सही जवाब दिया था । फिर रात को सो गया । सोते समय उसे एक सपना आया । स्वप्न में उसने देखा कि वह एक काँच के महल यानि शीशमहल में है जहाँ पर एक राजा है और उसने यह शर्त रखी है कि यदि वह एक पहेली का सही उत्तर नहीं देगा तो राजा उसे कैद कर देगा अन्यथा आजाद कर देगा तथा बहुत-सी सोने की अशर्फियां भी देगा ।
राजा की शर्त सुनकर बसंत उत्साह से भर गया । उसे लगा वह राजा की पहेली का जवाब चुटकियों में दे देगा | जब राजा ने उससे पहेली पूछी तो उसके आशाओं पर पानी फिर गया क्योंकि पहेली इतनी सरल नहीं थी । खैर उसने राजा से समय मांगा । राजा ने उसे 3 घंटे का समय प्रदान किया और कहा यदि तुमने पहेली का सही उत्तर नहीं दिया तो हम तुम्हें यही कैद रखेंगे। राजा ने उसे एक कैदखाना दिखाया। राजा चला गया। बसंत पहेली का उत्तर ढूंढने में लग गया ।
Explanation: