Hindi, asked by njmalhotra, 8 months ago

शब्द की क्या विशेषता होती है

Answers

Answered by kumrbinayjee7750
5

Answer:

शब्द किसे कहते है? वर्णो के ऐसे समूह जिनका अर्थ सार्थक होता है ऐसे समूहों को शब्द कहते है। भाषा में वर्ण के बाद सबसे छोटी इकाई शब्द होती है। उदाहरण: एक वर्ण से निर्मित शब्द = न (जिसका अर्थ नहीं होता है)।

Answered by pannurekha166
1

Answer:

written below-

Explanation:

ओम् शून्य की ध्वनि है। जब सब कुछ तब भी और जब जब कुछ नहीं हो तब भी यह ध्वनि गुंजायमान है । शून्य हर ध्वनि-आवृत्ति का सार है। अ-आ-उ-ओ-ए-म का उतर चढ़ाव मस्तिष्क और शरीर के हर हिस्से को झंकृत करता है । लोग कहते है की इसी शब्द से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई है और यह शब्द सृष्टि के गति को तारतम्यता प्रदान करती है। इसीलिए सनातन धर्म साहित्य में हर मंत्र के आगे ॐ लगते है जिससे वो मंत्र ना सिर्फ़ हमारी वाणी तक हाई सीमित ना रह कर अपितु हमारे समस्त शरीर द्वारा कंपित हो कर महामंत्र बन जाता है।

#SPJ2

Similar questions