Hindi, asked by bhartwajreeta, 2 months ago

शब्द किसे कहते हैं उसके परिभाषा बताइए और उसके भेद भी ​

Answers

Answered by thakursaroj219
1

Answer:

शब्द किसे कहते हैं – Shabd Kise Kehte Hain:

एक या अधिक वर्णो के मेल से बनी सार्थक ध्वनि को शब्द कहा जाता है।

शब्द के प्रकार – Shabd ke Prakar :

स्त्रोत या इतिहास के आधार पर

1. तत्सम:– जो शब्द संस्कृत से हिन्दी में ज्यो के त्यों अर्थात बिना परिवर्तन के ले लिए गए है

जैसे- अग्नि, पृथ्वी, रात्रि

यह भी पढ़े: वाक्य की परिभाषा, भेद, उदाहरण

2. तद्भवः– तत्सम (संस्कृत) के वे शब्द है जो कुछ बिगड़ कर हिन्दी में प्रचलित हो गए है

जैसे :– हस्त से ‘हाथ’, कर्ण से ‘कान’

3. देशी:– जो शब्द स्थानीय भाषाओं में से हिन्दी में प्रयुक्त होते है

जैसे- रोड़ा, बैंगन, सेब

4. संकर:– दो भाषाओं के मेल से बने शब्द संकर कहलाते है

जैसे–

खून + पसीना बे + डौल

फारसी + हिन्दी जेल + खाना

टिकट + घर अग्रेजी + हिन्दी

Similar questions