Hindi, asked by vipulsajagane85, 1 month ago

शब्द को वाक्य में प्रयोग के रूप को क्या कहा जाता है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

शब्द को वाक्य में प्रयोग के रूप को क्या कहा जाता है​

शब्द को वाक्य में प्रयोग के रूप को ‘पद’ कहा जाता है।

एक शब्द जब स्वतंत्र होता है, तो वह शब्द ही रहता है, लेकिन जब वह वाक्य में प्रयोग किया जाता है, ‘पद’ कहलाता है। वाक्य में प्रयुक्त होने के बाद शब्द व्याकरणीय नियमों से बंध जाता है और फिर उसका एक परिचय होता है। जिसे ‘पद-परिचय’

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते है।

Similar questions