शब्द कहते हैं
कोष्ठक में दिए गए उचित शब्दों की सहायता से रिक्त स्थान भरिए-
(क) संस्कृत भाषा के शब्दों के ज्यों के त्यों हिंदी में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को
(ख) जिन शब्दों में परिवर्तन नहीं होता, उन्हें
(ग) निश्चित अर्थ देने वाले शब्दों को
शब्द कहा जाता है।
शब्द कहते हैं।
Answers
Answered by
1
Explanation:
1- जो शब्द संस्कृत से हिंदी में आ गए हैं और उसी रूप में प्रयुक्त होते हैं जैसे संस्कृत में होते थे, वे शब्द 'तत्सम' कहलाते हैं। U इस प्रकार संस्कृत भाषा के जो शब्द हिंदी भाषा में ज्यों-के-त्यों अर्थात बिना किसी परिवर्तन के लिए गए हैं, उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं।
2-
जिन शब्दों में किसी प्रकार कस विकार या परिवर्तन नहीं होता, उसे अविकारी अथवा अव्यय शब्द कहते हैं।
3-अर्थ की दृष्टि से किसी भाषा की शब्दावली दो प्रकार की होती है- सामान्य शब्दावली और पारिभाषिक शब्दावली। ऐसे शब्द जो किसी विशेष ज्ञान के क्षेत्र में एक निश्चित अर्थ में प्रयुक्त होते हैं, वह पारिभाषिक शब्द होते हैं और जो शब्द एक निश्चित अर्थ में प्रयुक्त नहीं होते वह सामान्य शब्द होते हैं।
Similar questions