Hindi, asked by seemamehta675, 3 months ago

शब्दा म निबंध अपनी उत्तर-पुस्तिका में
(क) समाचार पत्रों के लाभ-भूमिका, ज्ञानदृष्टि, मनोरंजन, जागरूकता, उपसंहार।

(ख) कप्यूटर : आज के युग की ज़रूरत-भूमिका, कंप्यूटर के अंग, विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग, हानियाँ,
उपसंहार

(ग) मेरे जीवन का लक्ष्य-भूमिका, लक्ष्य निर्धारण, लक्ष्य के लिए तैयारी, लक्ष्य निर्धारण का कारण,
उपसंहार

(घ) महँगाई की समस्या भूमिका, महँगाई के कारण, महँगाई के उत्पन्न प्रयास, महँगाई रोकने का
प्रयास, उपसंहार

ङ) दहेज प्रथा-एक भयंकर कलंक-भूमिका, पुराने समय में दहेज का स्वरूप, आज दहेज का भयंकर
रूप, समाधान, उपसंहार।​

Attachments:

Answers

Answered by s13397adisha2258
3

answer:- (1) वर्तमान काल में यदि संसार के किसी भी कोने में कोई भी घटना घटित हो तो उसके अगले दिन हमारे पास उसकी खबर आ जाती है। ऐसा सिर्फ समाचार पत्रों के कारण ही संभव हो होता है। आज के समय में बिना समाचार पत्र के जीवन की कल्पना करना भी काफी कठिन है। यह वो पहली और आवश्यक वस्तु है, जिसे सभी हर सुबह सबसे पहले देखते हैं। यह हमें पूरे विश्व में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देकर वर्तमान समय से जुड़े रखने में हमारी मदद करता है। समाचार पत्र व्यापारियों, राजनितिज्ञों, सामाजिक मुद्दों, बेरोजगारों, खेल, अन्तरराष्ट्रीय समाचार, विज्ञान, शिक्षा, दवाइयों, अभिनेताओं, मेलों, त्योहारों, तकनीकों आदि की जानकारी हमें देता है। यह हमारे ज्ञान कौशल और तकनीकी जागरूकता को बढ़ाने में भी हमारी सहायता करता है।

answer:- (2)प्रस्तावना : आज मानव तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बेतहाशा व्याकुल हैं। आज मानव हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आजकल संस्थाओं तथा उद्योग धंधों में कम्यूटर का प्रयोग विशाल पैमाने पर हो रहा है।

साथ ही हर छोटी से छोटी समस्या को सुलझाने के लिए भी कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है। चाहे वो मोबाइल में रिचार्ज करवाना हो या फिर बिजली का बिल भरने का कार्य। कम्प्यूटर आज रोजमर्रा की उपयोगी

वस्तुओं में से एक बन चुका है।

कम्प्यूटर क्या हैं : -

कम्प्यूटर एक यांत्रिक मस्तिष्क है, जिसमें अनेक प्रकार के गणित के सूत्रों एवं तथ्यों का संचालन कार्यक्रम पहले से ही संपादित करना होता है। कम्प्यूटर बेहद ही कम समय में गणना करके तथ्यों को अपनी स्क्रीन पर दिखा देता है।

answer:- (3)लक्ष्य निर्धारण के कारण मेरा लक्ष्य है आदर्श अध्यापक बनना. मैंने परमार्थ साधना को भी अपने जीवन का उद्देश्य बनाया है तथा उसी के अनुसार व्यवसाय का चयन किया है. अध्यापन व्यवसाय ही ऐसा व्यवसाय है जो मानव को परमार्थ साधना के पथ का पथिक बना सके.

answer:-(4)महँगाई की समस्या एवं महँगाई के कारण और निवारण

प्रस्तावना देश का आम आदमी आजकल बढ़ती हुई महँगाई से त्रस्त है। ...

मूल्य वृद्धि के कारण मूल्यवृद्धि का सबसे प्रमुख कारण है— जनसंख्या विस्फोट। ...

घाटे की अर्थव्यवस्था ...

जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी ...

काले धन का प्रचलन ...

उपसंहार..

answer:- (5) पहले इस प्रथा के प्रचलन में भेंट स्वरूप बेटी को उसके विवाह पर उपहारस्वरूप कुछ दिया जाता था परन्तु आज दहेज प्रथा एक बुराई का रूप धारण करती जा रही है । दहेज के अभाव में योग्य कन्याएं अयोग्य वरों को सौंप दी जाती हैं । लोग धन देकर लड़कियों को खरीद लेते हैं । ऐसी स्थिति में पारिवारिक जीवन सुखद नहीं बन पाता !

Explanation:

i \: hope \: its \: helpful \: to \: you

Answered by atulsharmaedu77
0

Answer:

समाचार पत्रों के लाभ पर निबंध

Explanation:

Hope it helps!!!!!

Attachments:
Similar questions