शब्द पर आधारित कहानी लेखन in (100-120 words)
नियम , कुराति , आज़ादी ,पढ़ाई ,समाज,बंधन ,परंपरा , आत्मनिर्भरता खंडन ,बेटी विवाह शादी ,ससुराल प्रथा , सुधार, पुत, शिक्षा आंदोलन
Answers
Answer:
अपने विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।
424, कीर्ति नगर
दिल्ली।
दिनांक 26 अप्रैल, 20XX
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
रामजस कॉलेज,
दिल्ली विश्वविद्यालय,
नई दिल्ली।
विषय- चरित्र प्रमाण-पत्र लेने हेतु आवेदन-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मैंने आपके विश्वविद्यालय से वर्ष 20XX में बी.ए.हिन्दी (ऑनर्स) की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। अब मैं महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक, हरियाणा से बी.एड. करने जा रहा हूँ। चूँकि मेरी काउन्सलिंग हो गई हैं, मुझे मेरे पसन्दीदा कॉलेज में प्रवेश के लिए पंजीकरण पर्ची भी दे दी गई हैं। मैंने सम्बन्धित कॉलेज से सम्पर्क किया, तो पता चला कि मुझे यहाँ स्नातक तक के प्रमाण-पत्रों सहित चरित्र-प्रमाण-पत्र भी जमा कराना होगा।
अतः आप से निवेदन हैं कि आप मुझे जल्द से जल्द मेरा चरित्र प्रमाण-पत्र प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं समय रहते बी.एड में प्रवेश ले सकूँ।
धन्यवाद।
भवदीय
हस्ताक्षर......
भवेश कुमार
Explanation: