Hindi, asked by deepanshu48, 1 year ago

शब्द रचना में उपसर्ग की भूमिका स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by Udaykant
58
उपसर्ग

वे शब्दांश जो किसी शब्द के आरंभ में लगते हैं और उनके अर्थ में विशेषता ला देते हैं या उसके अर्थ को बदल देते हैं, उपसर्गकहलाते हैं ।



जैसे- स्वदेश, प्रयोग इत्यादि । स्वदेश में स्व उपसर्ग है । प्रयोग में प्र उपसर्ग है ।





उपसर्गों को चार भागों में बाँटा जा सकता हैं-



(i) संस्कृत के उपसर्ग



(ii) हिन्दी के उपसर्ग



(iii) उर्दू के उपसर्ग



(iv) उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय
Answered by lmamta6
3

Answer:

वे शब्दांश जो किसी शब्द के आरंभ में लगते हैं और उनके अर्थ में विशेषता ला देते हैं या उसके अर्थ को बदल देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं । जैसे स्वदेश और प्रयोग इत्यादि। स्वदेश में ‌स्व उपसर्ग है और प्रयोग में प्र।

Similar questions