Hindi, asked by dhruvgoswami79475, 10 months ago


शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाइए- Abstract Noun
1. प्रतिनिधि -
2 रोचक
3. खिलाड़ी -
4. महान​

Answers

Answered by bhatiamona
8

भाववाचक संज्ञा

किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जो शब्द पदार्थों की अवस्था , गुण , दोष , धर्म , दशा , स्वभाव आदि का बोध कराते हैं उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

  • प्रतिनिधि = प्रतिनिधित्व = मोहन तुम तो ऐसे बातें कर रहो जैसे की तुम मानो मैडम की प्रतिनिधि हो।"
  • रोचक = रोचकता = प्रेमचंद की सारी कहानियाँ सभी रोचकता पुर्ण है|
  • खिलाड़ी= खिलाड़ीपन = मोहन तुम बहुत अच्छे खिलाड़ी हो |
  • महान = महानता = आपने अपनी महानता दिखा कर आज इंसानियत साबित कर दी |
Similar questions