Hindi, asked by dipakgoud40299, 3 months ago

शब्द समूह के लिए एक शब्द राम की कथा कहने वाला​

Answers

Answered by neetajpatel82
2
राम कथा कहनेवाले व्यक्ति तुलसीदास है
Answered by shishir303
0

शब्द समूह के लिए एक शब्द राम की कथा कहने वाला​?

राम की कथा कहने वाला के लिए एक शब्द इस प्रकार होगा...

राम की कथा कहने वाला : रामकथावाचक

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है।

जैसे...

जो जिसके हृदय में ममता ना हो ⦂ निर्मम

जिसके हृदय में दया ना हो ⦂ निर्दय

जो शक्तिशाली हो ⦂ सबल

जो शक्तिशाली नहीं हो ⦂ निर्बल

जिसका जन्म पहले हुआ हो ⦂ अग्रज

जिसका जन्म बाद में हुआ हो ⦂ अनुज

जिसका जन्म ना हुआ हो ⦂ अजन्मा

जिसका कोई आकार हो ⦂ साकार

जिसका कोई आकार ना हो ⦂ निराकार

#SPJ3

Learn more:

क्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए-

दैवीय गुणों वाला

मधुर बोलने वाला

तीखी चुभने वाली आवाज़

आसुरी अवगुणों वाला

https://brainly.in/question/10985141

निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए-

जो जान-पहचान का हो

जिसकी वांछा (इच्छा) न हो

अबोध शिशु की अवस्था

जहाँ छात्र-छात्राएँ निवास करें

सुबह का नाश्ता

जिसका रंग सोने जैसा सुनहरा हो

https://brainly.in/question/12005242

Similar questions