Hindi, asked by kushal5727, 5 months ago

शब्द समूह के लिए एक शब्द दीजिए। मुर्दों की चिर फाड़ की जगह 

A अस्पताल

B पोस्टमार्टम हाउस

C श्मशान

D उपरोक्त में से एक भी नहीं

Answers

Answered by mohan7007331
5

Answer:

B पोस्टमार्टम हाउस

Explanation:

...................

Answered by anurimasingh22
0

Answer:

मुर्दों की चिर फाड़ की जगह - पोस्टमार्टम हाउस

  • पोस्टमॉर्टम हाउस को कोई भूतों का घर कहता है, तो कोई मुर्दों का अड्डा। लाशों और उड़ती बदबू के बीच मंजर इतना खौफनाक होता है, जिसकी आम इंसान कल्पना नहीं कर सकता।
  • हर आपराधिक मामले में जरूरत होती है पोस्टमार्टम कराने की ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके, अब मौत अगर संदिग्ध परिस्थिति में हुई है तब तो पोस्टमार्टम ठीक है लेकिन जहां प्राकृतिक मौत होती है वहां पोस्टमार्टम कराना जरूरी नहीं होता है.
  • जब भी किसी व्यक्ति की मृत्यु किसी दुर्घटना या संदिग्ध परिस्थितियों में होती है। तब मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जाता है। अमूमन जब इंसान खुद गले में फंदा डालकर आत्महत्या करता है, तो उसके गले की स्थिति एकदम अलग होती है। कानूनन फांसी पर चढ़ाये गए मुजरिम (इंसान) के शव का पोस्टमॉर्टम करने के दौरान ब्रेन स्टेम विद इंस्टेंट भी गहराई से जांचा-परखा जाता है।

इस प्रकार यह पोस्टमॉर्टम हाउस का अर्थ है।

पोस्टमॉर्टम हाउस के बारे में अधिक जानने के लिए यहां देखें: https://brainly.in/question/12574006

मृत्यु के बारे में अधिक जानने के लिए यहां देखें: https://brainly.in/question/14666169

#SPJ3

Similar questions