Hindi, asked by sameerkumar0000111, 6 months ago

'शब्दांश' किसे कहते हैं? एक उदाहरण लिखें।​

Answers

Answered by anjalirehan04
2

शब्दांश-माला (अंग्रेज़ी: syllabary, सिलेबेरी) लिखित चिह्नों के ऐसे समूह को कहते है जिसका हर एक चिह्न किसी एक की शब्दांश ध्वनि दर्शाता है और जिन्हें जोड़कर शब्द बनाए जाते हैं। ... उदाहरण के लिए देवनागरी में (जो एक वर्णमाला है) 'का' और 'की' शब्दांशों में 'क' की ध्वनि आती है और दोनों में इस रूप का एक ही वर्ण देखा जा सकता है।

please mark me brain mark list

Answered by myku51
0

वार्नो के कुछ समूह या कुछ वर्ण ऐसे भी होते हैं जिनका अपना स्वतंत्र अस्तित्व अस्तित्व नहीं होता है किंतु जब वाक्य में हुए किसी अन्य शब्दों के साथ प्रयुक्त होते हैं तो वे सार्थक हो जाते हैं। ऐसे समूह शब्दांश कहलाते हैं।

Similar questions