Hindi, asked by dhurwenisantgmailcom, 3 months ago

शब्दकोश क्या है विभिन्न शब्दकोश के नाम लिखिए​

Answers

Answered by mitaleeraj3
10

Explanation:

उस ग्रंथ को शब्दकोष कहते हैं जिसमें शब्दों को यों ही अथवा अर्थसहित किसी क्रमविशेष में सुनियोजित कर दिया गया हो । वैदिक काल में शब्दकोश के स्थान पर ‘निघण्टु‘ नाम चलता था । उस समय का केवल एक निघण्टु प्राप्त है जिस पर यास्क ने निरुक्त लिखा है । निघण्टु को वैदिक शब्दकोश कहते हैं । वैदिककाल से अब तक भारत में अनेक कोों का निर्माण हुआ । अंग्रेजी में कोश- निर्माण का प्रारम्भ 16वीं शदी के उत्तरार्ध से हुआ। अब तो कोश विज्ञान नाम से भाषाविज्ञान की एक स्वतंत्र शाखा का विकास हो गया है ।

कोशों के प्रकार

वर्ण्य विषय के आधार पर कोश पाँच प्रकार के होते हैं-

(1) व्यक्तिकोश,

(2) पुस्तककोश,

(3) विषय – कोश,

(4) विश्व-कोश,

(5) भाषा-कोश,

Similar questions