Hindi, asked by nachikumar661, 8 months ago

Shabd aur pad mein Kya sambandh hai

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

Explanation:

जब कोई सार्थक शब्द वाक्य में प्रयुक्त होता है, तब उसे 'पद' कहते हैं। पर जब इसका प्रयोग वाक्य में होता है, तो इसका रूप भी बदल जाता है, इसलिए वाक्य में प्रयुक्त होने पर शब्द को 'पद'कहा जाता है। राम आम खा रहा है। इस में राम, आम, खा रहा है ये सभी पद है।

एक से ज़्यादा शब्द मिलकर पद बनते है और पद मिलकर वाक्य बनते हैं। व्युत्पत्ति (बनावट) के आधार पर शब्द के निम्नलिखित भेद हैं- रूढ़, यौगिक तथा योगरूढ़।

दूसरे शब्दों में- वाक्य में प्रयुक्त शब्द पद कहलाता है। पदबंध- जब दो या अधिक (शब्द) पद नियत क्रम और निश्र्चित अर्थ में किसी पद का कार्य करते हैं तो उन्हें पदबंध कहते

Similar questions