Hindi, asked by nk9459938, 11 months ago

Shabd ko paribhashit kijiye hindi mai​

Answers

Answered by Anonymous
10

Answer:

वर्णों के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं ।

Explanation:

शब्द की कुछ विशेषताएं होती है :--

  1. शब्द वर्णों के समूह से बनते हैं ।
  2. शब्दों से अर्थ की अभिव्यक्ति होती है ।
  3. शब्द स्वतंत्र होते हैं ।

• शब्द की परिभाषा के अनुसार शब्द का सार्थक होना अनिवार्य है, परंतु कभी-कभी बोलचाल में हम ऐसे शब्द का भी प्रयोग करते हैं जो निरर्थक होते हुए भी सार्थक बन जाते हैं ।

जैसे

  • सीमा की दादी मां बहुत चिक - चिक करती है ।

  • तुम अपनी टें - टें बंद करो

ध्वनि का लिखित रूप वर्ण है । वर्णों के मेल से शब्दों का निर्माण होता है , परंतु प्रत्येक वर्ण समूह को शब्द की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता ।

जैसे

  • टी + रो = टीरो

  • ता + जू = ताजू

• यह दोनों वर्णों के मेल से बने हैं परंतु यह शब्द नहीं है , क्योंकि इनसे किसी अर्थ की अभिव्यक्ति नहीं होती । अब इन वर्ण समूह को दूसरे प्रकार से लिख कर देखते हैं --

  • रो + टी = रोटी

  • जू + ता = जूता

Similar questions