शबरी के किस भाव को देखकर श्री राम हंस पड़े
Answers
O शबरी के किस भाव को देखकर श्री राम हंस पड़े?
► शबरी के मन की भाव-विह्ववलता को देखकर श्री राम हंस पड़े थे।
अपने चौदह के वन के वनवास के प्रवास के दौरान जब रावण ने सीता का अपहरण कर लिया था, तो श्रीराम लक्ष्मण सहित दंडकारण्य वन में सीता की खोज करते हुये शबरी की कुटिया में पधारते हैं। शबरी एक भील महिला था, जो बरसों से प्रभु श्रीराम की प्रतीक्षा में थी। श्री राम और लक्ष्मण को अपनी कुटिया पर आया देख कर शबरी शबरी का मन भाव विह्वल हो उठा। शबरी ने आत्म-विभोर होकर श्री राम का गदगद ह्रदय से स्वागत किया।
शबरी एक निर्धन भील आदिवसी महिला थी, जिसके पास कोई बहुत अधिक भौतिक संसाधन नहीं थे। श्रीराम के स्वागत के आतिथ्य सत्कार के लिए उसके पास केवल बेर थे और वह उसने उन बेरों को श्री राम के सत्कार हेतु उनके सामने प्रस्तुत कर दिया।
बेर खट्टे ना हो केवल मीठे बेर ही श्री राम को खाने को मिले, इस कारण वो बेरों को चखकर देखती जा रही थी। श्री राम बड़े प्रेम से शबरी के जूठे बेर खाते रहे। वे शबरी की भाव विह्ववलता देखकर हँस पड़े थे। यह भक्त और प्रभु के बीच की अनोखा संबंध था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○