Hindi, asked by romit47, 9 months ago

शबद भेद लिखिए।
मेरे दिमाग में नये मुहावरे का जन्म हुआ ।

क्रिया के प्रेरणार्थक रूप लिखिए ।
अ. लिखना
ब) जलना
वाक्य शुदध कीजिए ।
गुप्ता जी की कमरा शायद बगल में है।

Answers

Answered by indu48697
9

Explanation:

गुप्ता जी का कमरा शायद बगल में है

Answered by ZareenaTabassum
0

मेरे दिमाग में नये मुहावरे का जन्म हुआ,यह एक रूढ़ शब्द है। लिखना का प्रेरणार्थक रूप है लिखाना , जलना का प्रेरणार्थक रूप है जलाना। गुप्ता जी की कमरा शायद बगल में है, का शुद्ध वाक्य है गुप्ता जी का  कमरा शायद बगल में है।

  • ''मेरे दिमाग में नये मुहावरे का जन्म हुआ'', यह एक रूढ़ शब्द है क्योंकि इसमें प्रत्यय , उपसर्ग, समास, संधि का प्रयोग नहीं किया गया है।
  • समास  का अर्थ है जेबी दो शब्दों को मिला कर एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाता है, जैसी रसोई के लिए घर - रसोइघर, तो इस वाक्य में समास का प्रयोग नहीं किया गया है।
  • इस्स वाक्य में प्रत्यक्ष या उपसर्ग   का भी प्रयोग नहीं किया गया है, प्रत्य मतलब एक अक्षर या अक्षरों का समूह जो एक शब्द के आरंभ या अंत में जोड़ा जाता है ताकि एक अलग शब्द बनाया जा सके, इस्स वाक्य में इसका भी उपयोग नहीं हुआ है .

क्रिया के प्रेरणार्थक रूप:-

  • क. लिखना का प्रेरणार्थक रूप है लिखाना.
  • ख. जलना का प्रेरणार्थक रूप है जलाना.

शुदध  वाक्य:-

  • गुप्ता जी का  कमरा शायद बगल में है।
  • इस वाक्य में पुरुष की बात कर रही है, कि स्त्री के लिए उपयोग कर जाता है। इस्लीए गुप्ता जी का कमरा होगा।

#SPJ3

Similar questions