Shadi se pehle dulhan ka baap dulhe ko kya deta hai?
Jo shadi k baad wapas leta hai..?
Its challenge 4 u!..
Anonymous:
i think ""dulhan"" because vo wapas nahi hoti
Answers
Answered by
29
i think Baap apna naam wapis laita hai bcoz wife husband k name apnay saath use karti hai.
Answered by
0
शादी से पहेले दुल्हन का बाप दुल्हे को क्या देता है, जो शादी के बाद वपिस ले लेता है ?
यह एक पहेली है और इसका जवाब है :- " सुख और चैन "
पहेली की परिभाषा :- किसी व्यक्ति की बुद्धि या समझ की परीक्षा लेने वाले एक प्रकार के प्रश्न, वाक्य अथवा वर्णन को पहेली (Puzzle) कहते हैं जिसमें किसी वस्तु का लक्षण या गुण घुमा फिराकर भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया गया हो और उसे बूझने अथवा उस विशेष वस्तु का ना बताने का प्रस्ताव किया गया हो।
इसे 'बुझौवल' भी कहा जाता है। पहेली व्यक्ति के चतुरता को चुनौती देने वाले प्रश्न होते है। जिस तरह से गणित के महत्व को नकारा नहीं जा सकता, उसी तरह से पहेलियों को भी नज़रअन्दाज नहीं किया जा सकता। पहेलियां आदि काल से व्यक्तित्व का हिस्सा रहीं हैं और रहेंगी। वे न केवल मनोरंजन करती हैं पर दिमाग को चुस्त एवं तरो-ताजा भी रखती हैं
Similar questions