शहि गई बचपन की दोस्त को पुि ने नदनोों की य द नदल ते हुए भ व त्मक पत्र नलखखए |
Answers
Answer:
बचपन की दोस्त से 20 साल बात अचानक मुलाकात हो जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ हुआ मंजू भदोला और गीतिका शर्मा के साथ। दोनों स्कूलिंग के ...
बचपन की दोस्त से 20 साल बात अचानक मुलाकात हो जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ हुआ मंजू भदोला और गीतिका शर्मा के साथ। दोनों स्कूलिंग के दौरान बेस्ट फ्रैंड्स थीं और इंटर पास करने के बाद दोनों ने अलग कॉलेज में एडमिशन ले लिया। स्कूल पास करने के साथ ही दोनों का साथ छूट गया, लेकिन लगभग 20 साल बाद दोनों अचानक रोटरी क्लब वैशाली की मंथली मीटिंग में एक दूसरे से मिल गईं। दोनों के लिए अचानक एक दूसरे से मिलना बेहद रोमांचक रहा। मंजू भदोला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कौशांबी में रहती हैं और गीतिका नोएडा में रहती हैं। दोनों ने रोटरी क्लब वैशाली ज्वॉइन किया है। 20 साल तक दोनों को एक दूसरे बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी और एक दूसरे से संपर्क भी नहीं हो सका था। मंजू सोशल वर्कर हैं और गीतिका हाउस वाइफ हैं। दोनों की दोबारा से हुई मुलाकात ने स्कूल के दिनों की यादें ताजा कर दीं। दोनों साथ में खूब सैर सपाटा और शरारतें करती हैं। मंजू बताती हैं दोबारा से मुलाकात होने के बाद अब दोनों के परिवारों में भी दोस्ती हो गई है। अक्सर दोनों परिवार साथ में आउटिंग पर जाते हैं। मंजू बताती हैं कि बचपन की दोस्त से लंबे समय बाद दोबारा से हुई मुलाकात से दोनों एक बार फिर से बचपन को जीने का अवसर दे दिया है।
प्रश्न- भारतीय व्यंजन काठी रोल की शुरुआत किस राज्य से हुई थी?
Explanation: