शहीद हो जाना मुहावरे का अर्थ
Answers
शहीद हो जाना मुहावरे का अर्थ इस प्रकार है...
शहीद हो जाना ➲ किसी अच्छे उद्देश्य के लिये या अपने देश के सम्मान और रक्षा के लिये अपने प्राण दे देना।
वाक्य प्रयोग : 23 मार्च 1931 को भारत के तीन अमर सेनानी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव फाँसी के फंदे पर झूलकर हँसते-हँसते अपने देश के लिये शहीद हो गये।
✎... मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
खटाई में पड़ना' मुहावरे का अर्थ है..
(क) खट्टा हो जाना
(ख) खटाई में कुछ पड़ जाना
(ग) काम लटक जाना
(घ) इनमें से कोई नहीं।
https://brainly.in/question/23760417
मालूम होता है तुम्हारे यहाँ “रहने का संयोग समाप्त हो गया है | वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है।
नाता टूट जाना
डेरा उठ जाना
अन्न जल उठ जाना
हाथ तंग होना
https://brainly.in/question/31424979
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
I don't understand your questions