शहीद सैनिकों किस बात पर गर्व है और क्यों
Answers
Answer:
भारतीय सेना दुनिया की समस्त सेनाओं में अग्रणीय सेना है और हमें अपने सभी वीर सैनिकों पर गर्व है, जो हर प्रकार के जोखिम झेल कर हमें जीवन प्रदान करते हैं, ताकि हम आजाद भारत की खुली फिजा में सांस ले सकें। यह विचार रिटायर्ड कर्नल ललित विग ने भारत विकास परिषद की तरफ से वार मेमोरियल पर सेना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर कहे।
भाविप प्रधान समाजसेवी संजीव कुमार की अगुआई में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्नल ललित विग ने बताया कि हमारे सैनिक देश की सरहदों की रक्षा के लिए ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभा रहे हैं, जहां पर साधारण व्यक्ति का जाना बेहद मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। शून्य से 40 डिग्री नीचे के तापमान और तपती धूप में
क्यू की वह अपने देश के लिए हुए है और उनको अपने देश पर गव॔ है
और उनके शहीद होने के बाद ही उनहे कोइ अफसोस नही बलकी उनकी जीत हुइ है । और वह हमारे देश के लिए बहत कुछ किए है
अपनी कुरबानी तक भी दे दी ।