Hindi, asked by sah2ariprathmanchar, 1 year ago

Shahar aur gaon ke bare me jankari

Answers

Answered by Ankit1234
64
गॉव में लोग एक-दूसरे की काफी मदद करते हैं और काफी अपनापन दिखाते हैं|
वहीँ 

शहर में सभी, अपने आप से मतलब रखते हैं और इसमें अपार्टमेंट कल्चर तो चरम पर है|
शहरी लोग गॉव वालों को बेवकूफ और गवांर समझते हैं, लेकिन वो लोग गवांर नहीं भोले होते हैं| 
जबकि शहरी, मतलबी और शातिर; हर वक्त अपना फायदा देखने वाले होते हैं| 
शहर के लोग, जब गांव जाते हैं तो वहीँ रम जाते हैं और वैसा ही बर्ताव करने लगते हैं लेकिन जब ये लोग 
फिर से शहर में आते हैं तो फिर से अपने ही रंग में नजर आते हैं|

एक नहीं, हजारों उदाहरण, इस तथ्य को प्रमाणित करते; आपको कहीं ना कहीं दिखा जाएँगे|
हाँ, गावं वाले थोड़े असभ्य और बेवकूफ होते हैं जो यदा-कदा भद्दी गालियाँ अनायास ही देते दिखा जाएँगे 
लेकिन वही लोग, किसी वहां की चोट खाए को मदद करते भी सबसे पहले नजर आएंगे; नहीं तो शहर में तो 
किसी को धक्का लग जाए तो दूसरी गाड़ी से आते लोग देखते हुए... ओहो..हो.हो. करते और आगे बढ़ जाते 
हैं| कोई लाचार की मदद को आगे भी नहीं आता| आते हैं तो बस कुछ चाय-पान की दुकान "वाले", रिक्शा 
"वाले", ठेला "वाले", सब्जी "वाले"..... "वाले"..... यानि गावं के लोग, जो शहर अपनी रोजी-रोटी के लिए 
आते हैं लेकिन अपनी सभ्यता, अपना कर्त्तव्य नहीं भूल पाते हैं| 

और हमलोग जो शुरू से ही शहर में रहे हैं... गावं जाने का मौका ना के बराबर ही मिल पाता है| अपनी 
तरक्की और आगे बढ़ने की चाह में कुछ ऐसे अंधे हो गए हैं कि हमें अपनी जरुरत के आगे कुछ दिखता ही 
नहीं; ना तो किसी के मदद की पुकार| ना ही किसी दुर्घटना से जूझ रहा इंसान| इसे हम अपनी तरक्की 
कहते हैं... हम अपने इस तरीके को "कूल" कहते हैं| और जब भी बात गावं की होती है तो हम उन्हें गवांर 
कह कर संबोधित करते हैं और एक बेशर्मी भरी मुस्कान के साथ आगे बढ़ जाते हैं|
Answered by Priatouri
10

शहर और गांव के बारे में जानकारी।

Explanation:

  • शहर एक ऐसे परिवेश को कहा जाता है जहां लोग विभिन्न प्रकार के उद्योगों में कार्यरत होते हैं। वही गांव एक ऐसे परिवेश को कहा जाता है जहां लोग उद्योगों से ज्यादा खेती बाड़ी में कार्यरत होते हैं।
  • शहरों में हमें बड़ी बड़ी बिल्डिंग गोरी मारते दिखाई देती हैं जबकि गांव में हमें कच्चे घर और खुले मैदान देखने को मिलते हैं।
  • शहरों में बच्चे अंग्रेजी भाषा को अधिक महत्व देते हैं जबकि गांव के लोग और बच्चे अपनी मातृभाषा में बोलना अधिक पसंद करते हैं।
  • शहर के लोग फैशन के मामले में बहुत आगे होते हैं और देसी खाने और पहनावे को नहीं अपनाना चाहते हैं । जबकि गांव में लोग फैशन पर इतना ध्यान नहीं देते हैं और वे देसी खाने के साथ देसी पहनावे को अधिक महत्व  देते हैं |

और अधिक जानें:

मेरी भारत की कल्पना  

brainly.in/question/12141262  

brainly.in/question/6416310

Similar questions