शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में पुलिस अधिकारी को पत्र लिखो
Answers
सेवा में,
थानाध्यक्ष,
साकेत पुलिस चौकी,
नई दिल्ली।
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से साकेत के आस-पास के इलाके में हो रही चोरियों की ओर ध्यान दिलाना चाहती हूँ। यहाँ पर आए दिन कभी किसी के दरवाजे टूट जाते हैं तो कभी ताले टूट जाते हैं। दिन दहाड़े चोर घरों में घुस जाते हैं और जमकर लुटपाट करते हैं।
बाज़ार में चलती हुई स्त्रियों के गले से चैन खींच ली जाती है। गली में खड़ी गाड़ियों के स्टीरियों स्कूटर की स्टेपनी आदि सभी कुछ चोरी होने लगा है। यदि कोई इन चारों का विरोध करता है तो उसकी हत्या हो जाती है। हमारे क्षेत्र में यह रोज़ की बात हो गई है कृप्या यहाँ बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस जो केवल एक बार गश्त लगाती है। उसके द्वारा गश्त की संख्या कम-से-कम दिन में पाँच बार बढ़ा दिए जाएँ। तीन चार सिपाहियों की गश्त होने से शायद यह परेशानी कम हो जाए। दिन और रात में पुलिस की गाड़ी भी चक्कर लगाए।
हमें आशा है कि आप हमारी परेशानी को समझेंगे और समुचित सुरक्षा प्रंबध करेंगे। अत्यन्त आभार के साथ धन्यवाद
भवदीय
अ.ब.स
मोहल्ला समिति
साकेत दिल्ली
दिनांक...........
this is just a example ....you can add your own name while writting ...
hope helps plz mark as BRAINLIEST
शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में पुलिस अधिकारी को पत्र |
Explanation:
सेवा में,
श्री मान पुलिस अधिकारी जी,
दिल्ली पुलिस,
नई दिल्ली - 110025
12.02.2020
विषय: शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में पुलिस अधिकारी को पत्र |
महोदय जी,
इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र पश्चिम विहार में क़ानून व्यवस्था का सरेआम बनाये जा रहे मज़ाक की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ| यहाँ कुछ लोग दिन दहाड़े वसूली करते हैं और यदि कोई भी दुकानदार उन्हें पैसे देने से मना करता है तो वे उसे मारते पीटते हैं और जबरन वसूली करते हैं| दुकानदारों के बीच यह खौफ बढ़ता जा रहा है और शहर में माफिया राज स्थापित होता जा रहा है|
अतः आपसे निवेदन है कि कृपा कर क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधरने के लिए कुछ प्रयास किए जाएँ|
धन्यवाद
भवदीय
राजीव सिंह
और अधिक जानें:
अपने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखए
brainly.in/question/5372674