Hindi, asked by rajkapooryadav5, 11 months ago

शहरों के बढ़ने से गांव के छोटे होने के कारण लोकगीत पर क्या असर पड़ रहा है​

Answers

Answered by Priatouri
0

शहरों के बढ़ने से गांव के छोटे होने के कारण लोकगीत पर असर|

Explanation:

आधुनिक युग में भी हमें गाँव में लोग अपने लोकगीत गाते दिख जाते हैं| शहरों में हमे ऐसी किसी संस्कृति और परम्परा के दर्शन हमे मुश्किलों से ही हो पाते हैं| शहरों के विस्तार के कारण गाँव सिकुड़ते जा रहे हैं |

शहरों की चकाचौंध रोशनी में गाँव की देसी परम्परा लुप्त होती जा रही हैं | शहर का हिस्सा बनने के कारण गाओं के लोग भी अब शहरों की जीवन शैली अपनाने लगे हैं और वे भी अपनी परम्परा जैसे लोक गीत गाने की परम्परा को छोड़ अपने काम धंधो में लग गए हैं |

शहरों के विस्तार के कारण अब इन लोकगीतों को कभी कभार ही सुना जाता हैं जैसे कि बचे के जन्म पर तीज त्योहारों पर या शादी ब्याह आदि में| इसी वजह से इन लोकगीत का वजूद आज भी बचा हुआ है |

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

बारिश का एक दिन पर निबन्ध।

https://brainly.in/question/12863248  

सर्दी का एक दिन पर निबंध

https://brainly.in/question/14388979

Similar questions