Hindi, asked by sagar242, 1 year ago

शहर की सड़क की स्थिति पर संक्षिप्त रिपोर्ट

Answers

Answered by mantasakasmani
30
समस्तीपुर। अधिकारियों की जवाबदेही आखिर कब तय होगी, इसके लिए कोई समय सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। तभी तो समस्तीपुर नगर परिषद में शायद ही ऐसी कोई शिकायत हो जिसका निष्पादन समय पर कर दिया गया हो। जब कार्रवाई में विलंब होता है तो लोग खुद इससे निपटने का तरीका ढूंढ लेते हैं। ताजपुर रोड में जब सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई तो आम जनता खुश हुई। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिनों तक चेहरे पर देखने को नहीं मिली। मुख्य सड़क की ऊंचाई निर्माण प्रक्रिया के दौरान पहले से बनी सड़क से एक फीट उंची कर बनाई गई है। वर्तमान में स्थिति यह है कि मुख्य सड़क से जुड़ी अन्य सड़के एक से डेढ़ फीट उंची कर बनाई गई है। वर्तमान में स्थिति यह है कि मुख्य सड़क से जुड़ी अन्य सड़के एक से डेढ़ फीट नीचे हो चुकी है। वहीं वर्षा व घरों से निकले गंदे जली निकासी के लिए सड़क के दोनों किनारे वाले ड्रेन सड़क निर्माण प्रक्रिया के दौरान जाम हो चुके हैं। मुख्य सड़क के दोनों किनारे वाले ड्रेन सड़क निर्माण प्रक्रिया के दौरान जाम हो चुके हैं। मुख्य सड़क ताजपुर रोड से जुड़े आजाद चौक, प्रोफेसर कालोनी एक व दो, नवरंग स्टूडियो गली, के.ई. इंटर कालेज रोड, शास्त्री गली आदि मुहल्लों का गंदा पानी यत्र-तत्र एकत्रित हो जल जमाव की स्थिति पैदा कर रहा है। यहां बताते चलें कि पूर्व का सालों में ही मास्टर प्लान तैयार कर ताजपुर रोड में ड्रेनेज के लिए योजना तैयार थी लेकिन जिला व नगर परिषद के अधिकारियों की उदासीनता के कारण कार्य ठप पड़ा हुआ है। इधर ताजपुर रोड के दोनों किनारे बसें व्यवसायियों की स्थिति काफी नारकीय है। व्यवसायी राजू कुमार सिंह का कहना है कि समय पर मुख्य नाले की सफाई नहीं हुई तो वर्षा के दिनों में दुकान बंद करना पड़ सकता है। वार्ड पार्षद अशोक कुमार मिश्रा की माने तो मुख्य नाले की सफाई व जीर्णोद्धार के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सूचित किया जा चुका है। कब सफाई व जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होगा अभी कहना मुश्किल है। यहां बता दें कि पूर्व के वर्षो में जो नाला बना हुआ था उसी के सहारे जल निकासी की व्यवस्था थी। उक्त नाले का पानी आजाद चौक होते हुए तिरहुत एकेडमी स्कूल के निकट निकालने की व्यवस्था थी। अभी जो स्थिति बनी हुई है उसमें कहीं-कहीं मुख्य सड़क ताजपुर रोड के किनारे नाला दिखाई पड़ता तो कहीं नहीं। जल जमाव व नाले के निर्माण हेतु 3 जनवरी 2011 को जिलाधिकारी को आवेदन देकर समस्या से निजात दिलाने हेतु गुहार लगाई गई थी, लेकिन आवेदन समाहरणालय स्थित सामान्य प्रशाखा में ही पड़ी हुई है। ससमय जनहित में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कई मुहल्ले के निचले मकान के अंदर पानी प्रवेश करना तय है। इस संबंध में जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि शहर के अधिकतर नाले जाम पड़े हुए हैं। सभी की सफाई क्रमानुसार जल्द ही शुरू की जायेगी।


This is your answer......
Hope it helps......
Answered by MavisRee
6

शहर की सड़क की स्थिति पर संक्षिप्त रिपोर्ट :



सेवा में  

प्रबंधक लोक कल्याण विभाग  

रांची  -11


विषय : सड़क की जर-जर स्थिति के सम्बन्ध में  


सविनय निवेदन यह है कि शहर की सड़क जो स्टेशन  से होकर कॉलोनी तक आती है उसकी स्थिति बहुत ही जर जर है एक तो सड़क बहुत कम चौड़ी है और दूसरा इतने वाहन चलते हैं ,भारी वाहनों से भी अछूती नहीं है Iजिस कारण सड़क में गढ़हे खाइयाँ उत्पन्न हो गयी है I रात में तो कई बार ऑटो या छोटी गाड़ियाँ दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हैं I



अतः श्रीमान से अनुरोध है की अतिशीघ्र इस समस्या पर शीघ्र सुनवाई की जाए I हम आपके आभारी रहेंगे I


धन्यवाद  

भवदीय रांची शहर वासी                                                               दिनांक:

झारखण्ड

Similar questions