Hindi, asked by siddarth1369, 1 month ago

शहर के उस और खंडहर की तरह परित्यक्त सूनी बावड़ी के संदर्भ प्रसंग व्याख्या कीजिए

Answers

Answered by girlattitude610
1

शहर के उस ओर खंडहर की तरफ़

परित्यक्त सूनी बावड़ी

के भीतरी

ठंडे अँधेरे में

बसी गहराइयाँ जल की...

सीढ़ियाँ डूबीं अनेकों

उस पुराने घिरे पानी में...

समझ में आ न सकता हो

कि जैसे बात का आधार

लेकिन बात गहरी हो।

बावड़ी को घेर

डालें ख़ूब उलझी हैं,

खड़े हैं मौन औदुम्बर।

व शाखों पर

लटकते घुग्घुओं के घोंसले

परित्यक्त, भूरे, गोल।

विगत शत पुण्यों का आभास

जंगली हरी कच्ची गंध में बसकर

हवा में तैर

बनता है गहन संदेह

अनजानी किसी बीती हुई उस श्रेष्ठता का जो कि

दिल में एक खटके-सी लगी रहती।

Similar questions