Hindi, asked by parveenbatra9852, 1 year ago

शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर दैनीक समाचार पत्र के संपादक महोदय को पत्र लिखो

Answers

Answered by bhatiamona
100

Answer:

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

दैनिक जागरण शिमला,

विषय: शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं संपादक महोदय को पत्र |

महोदय,

           मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला  सरकार के अधिकारियों का ध्यान शिमला में शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की  स्थिति के सम्बन्ध के बारे में बताना चाहता हूँ | मैं न्यू शिमला में रहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे और शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की  स्थिति के सम्बन्ध में  लोगों को जागरूक करने में मदद करेंगे | शहर में आए दिन दिन-रात चोरियां हो रही है | लोग डर के कारण घर छोड़ कर बहार भी नहीं जा पा रहे है | यह एक बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन गया है | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|  

भवदीय,

राहुल शर्मा |

Answered by Anonymous
38

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान संपादक महोदय

दैनिक जागरण पटना

विषय शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं संपादक महोदय को पत्र ।

महोदय,

मैं उत्तरी पटना से में रहता हूं ।जहां रोज चोरी चकारी के शिकायतें आ रहे हैं और सिर्फ हमारे मोहल्ले में ही नहीं पूरे पटना भर में चोरी चकारी की खबरें आ रही हैं । और आए दिन चोरियां हो रही है। दिन हो या रात लोग अपना घर छोड़कर जाने से भी डरते हैं। लोग अपने काम करने को भी जाने को डरते हैं , कि बाहर निकले तो हमारे घर में चोरी हो जाएगी , लूट कसौट हो जाएगी ।इसलिए मैं आपको या पत्र लिख रहा हूं , और अपने शहर के अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि यहां कितनी परेशानियां हो रही है।

अतः आप मेरे इस पत्र को अपनी दैनिक जागरण पत्रिका में जरूर छापें और सरकार की नजर हमारी तरफ लाने में हमारी मदद करें । हम सब आपका बहुत आभारी रहेंगे

भावदिए

रामलाल

Explanation:

Similar questions