Hindi, asked by mroopali44, 5 days ago

शहर में फैले कोरोना के संक्रमण की जानकारी देते हुए दैनिक जागरण के संपादक महोदय को प्रकाश नाथ पत्र लिखिए ताकि स्वास्थ्य विभाग उचित प्रबंध कर सके​

Answers

Answered by xxswapnilxx
0

Answer:

शहर में फैले कोरोना के संक्रमण की जानकारी देते हुए दैनिक जागरण के संपादक महोदय को प्रकाश नाथ पत्र लिखिए ताकि स्वास्थ्य विभाग उचित प्रबंध कर सके

Explanation:

hope it was helpful

mark me as brainlist

Answered by alabdullha29
1

Answer:

१०, करोल बाग

नई दिल्ली।

दिनांक ३०, जुलाई २०१७

सेवा में,

संपादक महोदय

अमर उजाला

दिल्ली

विषय: उद्योग-धंधों के कारण बढ़ते प्रदूषण के विषय

में।

महोदय,

मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से जनता अधिकारियों द्वारा सरकार का ध्यान शहरों में कल कारखानों के कारण होने वाले प्रदूषण की ओर आकर्षित कराना चाहता हूं। आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।

आज के आधुनिक युग में उद्योग धंधों का प्रसार होই

रहा है। इनकी चिमनियों से निकलने वाले धुएं से वायु मंडल में प्रदूषण की मात्रा बहुत बढ़ गई है इसके अतिरिक्त औद्योगिक केंद्रों में मशीनों से निकलने वाले कचरे से भी वायुमंडल में प्रदूषण बढ़ रहा है प्रदूषण चाहे कैसा भी हो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होता है। वायु मंडल में शुद्ध वायु की कमी विभिन्न रोगों को जन्म देती है अपने शहर के चारों ओर स्थित अनेक उद्योग धंधों की चिमनियों से निकलने वाला धुआं तथा कोयले की राख आसपास के निवासियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है।

मेरा मुख्यमंत्री, जिलाधीशों तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से विनम्र अनुरोध है कि वे इस ओर ध्यान दें तथा इस संबंध में आवश्यक तथा कठोर कदम उठाएं जिससे समस्या का उचित समाधान हो सके।

भवदीय

कखग

HOPE THIS WILL HELP YOU....

Similar questions