Hindi, asked by chandrikameda, 8 months ago

शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं की समस्या की ओर अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करने के लिए दैनिक पत्र के मुख्य संपादक को पत्र लिखिए

please fast...
no spamming or I'll report them....
I'll mark you as brainliest for right answer...​

Answers

Answered by ankita6061
2

Answer:

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: जगह-जगह आवारा घूमने वाले पशुओं की समस्या की ओर जनता और संबंध अधिकारियों का आग्रह के लिए पत्र |

महोदय,

मेरा नाम सुमित शर्मा है , मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से जगह-जगह आवारा घूमने वाले पशुओं की समस्या की ओर जनता और संबंध अधिकारियों का आग्रह करना चाहता हूँ |

आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। शहर में आज कल जगह-जगह आवारा घूमने वाले पशुओं की समस्या बढ़ती ही जा रही है | यह जानवर सड़क पर जगह-जगह पाए जाते है| कभी-कभी तो यह रास्ते में चलते हुए लोगों पर हमला भी कर देते है | दो दिन पहले की बात है शाम के समय एक बैल ने एक बुज़ुर्ग पर हमला किया , उन्हें काफी चोट आई | पशुओं को छोड़ने वाले लोगों के प्रति कार्यवाही करनी चाहिए | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें| धन्यवाद|

भवदीय,

सुमित |

Similar questions