शहरी स्थानीय निकायों के प्रमुख दो कार्य लिखिए।
Answers
Answered by
3
Answer:
hey mate here is ur answer
.
एरिया सभा’ या नगर राज विधेयक के विपरीत, ‘जन सभा’ के फ़ैसलों का पालन करना, वार्ड कमेटियों के लिए बाध्यकारी होगा. ये फ़ैसले स्थानीय कार्यों और धन के व्यय को लेकर होंगे. जो संबंधित वार्ड के बजट का हिस्सा होंगे.
ज़मीनी स्तर पर सशक्तिकरण और एक स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था के विकास और उसे समृद्ध बनाने में इसकी महत्वपूर्ण योगदान को विद्वान लंबे समय से मानते आए हैं. उन्नीसवीं सदी के फ्रांसीसी राजनीतिक वैज्ञानिक और इतिहासकार टॉकविल ने कहा था कि, ‘स्थानीय संस्थान ही असल में राष्ट्रों की वास्तविक शक्ति होते हैं. किसी भी देश में स्वतंत्र सरकार की व्यवस्था स्थापित की जा सकती है. लेकिन, बिना स्थानीय संस्थानों के इस सरकार की आत्मा स्वतंत्र नहीं हो सकती.
Similar questions