Hindi, asked by ritiksingh8412, 1 year ago

शहरजादी किस पुस्तक का चरित्र है

Answers

Answered by jaspreet84
4
व्याख्यान शतक

लेखक का नाम-स्वमी देवव्रत सरस्वती

Answered by tiger009
2

शहरज़ादी " One Thousand And One Nights" नामक पुस्तक की नायिका और कथावाचक है,इस कथा के अनुसार पर्शिया के राजा शहरयार को एक दिन ऐसा लगा  कि उसकी पत्नी उसके प्रति वफादार नहीं है,और इसका बहुत ही क्रूर हल उसने  निकाला ! वो हर रोज़ एक कुँवारी कन्या से विवाह  करता और पिछले दिन वाली पत्नी की हत्या कर देता था,ताकि  पत्नी को विश्वासघात का मौक़ा ही ना मिले! इस तरह उसने 1001 बेक़सूर और मासूम औरतों की हत्या कर दी! और इस दौरान उसी के वज़ीर की बेटी शहरज़ादी से उसका परिचय होता है,जिसके बारे में ऐसा वर्णन  है कि उसे हज़ारों कहानियां और कवितायेँ याद थीं!शहरज़ादी ने आगे किसी भी कन्या की हत्या को रोकने के लिए खुद शहरयार की बीवी बनना मंज़ूर किया और उसने पहली ही रात को शहरयार को एक कहानी  सुनाना आरम्भ किया और आधी कहानी में ही सुबह हो गई मगर कहानी ऐसी दिलचस्प थी कि शहरयार ने उसकी जान एक दिन के लिए बख्श दी,अगली  रात भी  कहानी पूरी नहीं हुई और दिलचस्प मोड़ पर आकर ठहर गई, शहरयार  रोज़ सोचता  कि आज  शहरज़ादी की आख़िरी रात होगी मगर शहरज़ादी इतनी ज़बरदस्त कथावाचक थी कि उसने 1001 रातों तक   शहरयार को अपनी दिलचस्प कहानियों के दम पर रोके रखा और उसके बाद फिर राजा शहरयार ने कभी किसी औरत की हत्या नहीं की!  शहरयार ने फिर मरते दम तक शहरज़ादी को ही अपनी पत्नी बनाए रखा !शहरज़ादी को "अरेबियन नाइट्स " की मलिका भी कहा जाता है!

Similar questions