Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

शहरवासी सिर्फ़ माटी वाली को नहीं, उसके कंटर को भी अच्छी तरह पहचानते हैं।' आपकी समझ से वे कौन से कारण रहे होंगे जिनके रहते 'माटी वाली' को सब पहचानते थे?

Answers

Answered by nikitasingh79
28
उत्तर :
शहरवासी सिर्फ माटी वाली को नहीं उसके कंटर को भी अच्छी तरह पहचानते थे क्योंकि भागीरथी और भिलंगना नामक दो नदियों के तट पर बसे टिहरी शहर की मिट्टी पूरी तरह रेतीली है जिससे चूल्हों पर लिपाई का काम नहीं हो सकता। टिहरी शहर के हर घर में सुबह ,दोपहर, शाम तीनों वक्त चूल्हा जलता है और हर बार उसके लिपाई पुताई के लिए लाल मिट्टी की आवश्यकता होती है। कभी-कभी घरों के कमरों की दीवारों को गोबरी लिपाई में भी लाल मिट्टी की आवश्यकता महसूस होती है थी। पूरे टिहरी शहर में ‘माटी वाली’ ही एक ऐसी औरत है जो हर घर जाकर लाल मिट्टी पहुंचाती  है। शहर का हर व्यक्ति उसे और उसके कंटर लगभग रोज़ देखता है। वर्षों से लगातार रोज माटीवाली और उसके ढक्कन कटे कंटर को देखने के कारण सारे शहर वासियों उन दोनों को भली भांति जानते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by Anonymous
4
पूरे टिहरी शहर में केवल एक ही माटी बेचने वाली थी । उसका कोई प्रतिद्वंदी नहीं था ।

माटी वाली कहानी एक वृद्ध महिला की है , जो टिहरी शहर के पास रहती है । उसका पति बूढ़ा है । वह अब काम नहीं कर सकता ।

माटी वाली की रोजी रोटी का साधन सिर्फ माटीखाना है ।
वह रोज कमाती है तथा रोज खाती है ।

अब उसका अपने पति के लिए स्नेह वात्सल्य प्रेम में बदल गया है ।

एक दिन वह घर लौटती है और पाती है की उसका पति मृत है ।

तभी शहर में बाढ़ आ जाती है और उसका घर खली करा दिया जाता है । उसके पास अब कुछ नहीं बचा सिवाय रोने के ।

#Have A Great Future Ahead !!
Similar questions