Hindi, asked by tuffy3, 1 year ago

Shahi paneer kaise banta h ?

Answers

Answered by swapnil756
2
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Shahi Paneer पनीर - 500 ग्राम (कटे हुये टुकड़े 3 कप)टमाटर - 5 मिडियम आकार केहरी मिर्च —  2अदरक — 1 इंच लम्बा टुकड़ाघी या तेल —2 टेबल स्पूनजीरा — आधा छोटी चम्मचहल्दी पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मचधनियां पाउडर - एक छोटी चम्मचलाल मिर्च — एक चौथाई छोटी चम्मच से भी कमकाजू     - 25-30 (2 टेबल स्पून ऊपर तक भरे हुये)मलाई या क्रीम— 100 ग्राम( आधा कप )गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मचनमक — स्वादानुसार ( 3/4 छोटी चम्मच )हरा धनियां — 1 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)


विधि - How to Make Shahi Paneer

पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये. नान स्टिक कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल डालिये और हल्का ब्राउन होने तक पनीर को तल कर निकाल लीजिये.

काजू को आधा घंटे पानी में भिगोइये और बारीक पीस कर प्याली में निकाल लीजिये.

टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को मिक्सी से पीस कर पेस्ट बना लीजिये. पेस्ट को निकाल कर प्याले में रखिये. मलाई को भी मिक्सी में मथ लीजिये.

कढ़ाई में घी या मक्खन डाल कर गरम करिये.  गरम घी में जीरा डाल दीजिये.  जीरा ब्राउन होने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डाल दीजिये, हल्का सा भूनिये और इस मसाले में टमाटर का पेस्ट डाल कर चमचे से चला चला कर भूनिये.  टमाटर भुनने के बाद, काजू का पेस्ट और मलाई डाल कर मसाले को चमचे से चला चला कर जब तक भूनें तब तक  मसाले पर तेल तैरता न दिखाई देने लगे. इस मसाले में आवश्यकतानुसार तरी को जितना गाढ़ा या पतला रखना चाहते हैं, पानी मिला दीजिये.  नमक और लाल मिर्च भी डाल कर मिला दीजिये.

तरी में उबाल आने पर पनीर के टुकड़े डाल कर मिला दीजिये और ढककर बिलकुल धीमी आग पर सब्जी को 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये, ताकि पनीर के अन्दर सारे मसाले जज्ब हो जायें. शाही पनीर सब्जी तैयार है. गैस बन्द कर दीजिये. थोड़ा सा हरा धनियां बचा कर, हरा धनियां और गरम मसाला मिला दीजिये.

शाही पनीर की सब्जी को प्याले में निकालिये. हरे धनियां ऊपर से डालकर सजाइये. गरमा गरम शाही पनीर को चावल, नान.परांठे या गरमा गरम चपाती के साथ परोसिये और खाइये.

सुझाव:
अगर आप प्याज पसन्द करते हैं तब 1-2 प्याज और 4-5 लहसन की कली छीलिये और बारीक काट लीजिये, जीरा भूनने के बाद, कटी प्याज और लहसन डालिये और हल्की गुलाबी होने तक भून लीजिये, और अब सारी चीजें उपरोक्त क्रम से डाल कर शाही पनीर सब्जी बना लीजिये.

समय - 40 मिनिट
4 -5 सदस्यों के लिये.




tuffy3: Thanx
tuffy3: Do you like shahi paneer?
swapnil756: ur wlcm
swapnil756: yes i like
tuffy3: Gud
tuffy3: Me too
swapnil756: thnxs for marking
tuffy3: Wlcm
Answered by pakhi6
3
I'm giving you the Whole recipe :-

Step 1

Heat oil in a non stick kadai. Add onions and cashewnuts and sauté lightly. Add tomatoes and cook for 10-12 minutes or tomatoes are pulpy.

Step 2

Add red chilli powder, coriander powder, turmeric powder, salt and sauté.

Step 3

Transfer this mixture into a mixer jar, cool and grind to a paste with a little water. Transfer the mixture into the same kadai.

Step 4

Add butter, cover and cook on low heat for 10 minutes.

Step 5

Add cream and mix well. Add paneer, kasoori methi powder, garam masala powder, green cardamom powder and mix well.

Step 6

Transfer into a serving bowl, garnish with some cream and serve hot.

Hope this Will be tasty....

tuffy3: Thnx
tuffy3: Do you like shahi paneer?
pakhi6: yes
Similar questions