shahid jawan informatin in hindi
Answers
Answer:
नई दिल्ली. गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। देश के लाल...देश की रक्षा के लिए मर मिटे...ये सोचकर आजहर देशवासी की आंखे नम और सीनेमें गुस्साहै। शनिवार को भीगी आंखों से शहीदों को आखिरी सलाम किया गया। जो शहीद जहां का रहने वाला था वहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गयाहै।हालांकि सरकार ने ये साफ कर दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और इसकी बड़ी कीमत गुनहगारों और आतंक के समर्थकों को चुकानी होगी। वही सरकार ने पहला बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है। इसके बाद आज शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई जिसें तीन प्रस्वाव पास हुए हैं। वही इस हमले की निंदा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब हो रही है। यहां हम आपको सीआरपीएफ के जवान शहीदों के नाम और दे रहे हैं ।
शहीद का नाम यूनिट स्थान
कुलविंदर सिंह 92वीं बटालियन आनंदपुर साहिब, पंजाब
महेश कुमार 118वीं बटालियन इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
मोहनलाल 110वीं बटालियन उत्तरकाशी, उत्तराखंड
वीरेंद्र सिंह 45वीं बटालियन उधमसिंहनगर, उत्तराखंड
अजीत कुमार आज़ाद 115वीं बटालियन उन्नाव, यूपी
तिलक राज 76वीं बटालियन कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
श्याम बाबू 115वीं बटालियन कानपुर देहात, यूपी
हेमराज मीणा 61वीं बटालियन कोटा, राजस्थान
विजय सोरेंग 82वीं बटालियन गुमला, झारखंड
मनिंदर सिंह अतरी 75वीं बटालियन गुरदासपुर, पंजाब
अवधेश कुमार यादव 45वीं बटालियन चंदौली, यूपी
पी.के साहू 61वीं बटालियन जगत सिंह पुर, ओडिशा
अश्विनी कुमार 35वीं बटालियन जबलपुर, मध्यप्रदेश
रोहिताश लांबा 76वीं बटालियन जयपुर, राजस्थान
सुखजिंदर सिंह 76वीं बटालियन तरणतारन, पंजाब
सुब्रमनियन जी. 82वीं बटालियन तुतीकोरिन, तमिलनाडू
प्रदीप कुमार 115वीं बटालियन तेरवा, कन्नौज
विजय कुमार मौर्या 92वीं बटालियन देवरिया, यूपी
संजय कुमार सिन्हा 176वीं बटालियन पटना, बिहार
कौशल कुमार रावत 115वीं बटालियन प्रतापपुरा, उत्तर प्रदेश
मानेसवर बासुमतारी 98वीं बटालियन बक्सा, असम
राठौड़ नितिन शिवाजी 3वीं बटालियन बलदाना, महाराष्ट्र
संजय राजपूत 115वीं बटालियन बुलढाना, महाराष्ट्र
जीत राम 92वीं बटालियन भरतपुर, राजस्थान
रतन कुमार ठाकुर 45वीं बटालियन भागलपुर, बिहार
पंकज कुमार त्रिपाठी 53वीं बटालियन महाराजगंज, यूपी
गुरू एच. 82वीं बटालियन मांड्या, कर्नाटक
राम वकील 176वीं बटालियन मैनपुरी, यूपी
जयमल सिंह 76वीं बटालियन मोगा, पंजाब
नारायण लाल गुर्जर 118वीं बटालियन राजसामंद,राजस्थान
नासीर अहमद 76वीं बटालियन राजौरी, जम्मू-कश्मीर
वसंथा कुमार वी.वी 82वीं बटालियन वयानाड़, केरल
रमेश यादव 61वीं बटालियन वाराणसी, यूपी
प्रदीप कुमार 21वीं बटालियन शामली, उत्तर प्रदेश
अमित कुमार 92वीं बटालियन शामली, यूपी
बबलू संतरा 35वीं बटालियन हावड़ा, पश्चिम बंगाल
78 वाहनों में जा रहे थे लगभग 2,500 जवान
आपको बता दें कि गुरूवार को 78 वाहनों में सवाल होकर सीआरपीएफ के लगभग 2500 सुरक्षा कर्मी जा रहे थे। तभी विस्फोटक से भरी एक कार ने काफिले में शामिल जवानों से भरी एक बस में टक्कर मारी जिससे बड़ा धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि इस धमाके में बस के परखच्चे उड़ गए। बस में कितने जवान सवार थे इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।