shahri mahilaon ki apeksha adhigam mahilayen kaam karti dikhai deti Hain kyon
Answers
Answered by
0
Explanation:
भारत, पुर्तगाल और एस्तोनिया में महिलाएं पुरुषों से हर साल 50 दिन ज्यादा काम करती हैं महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा काम करती हैं. इसकी जानकारी वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट से मिलती है. इसके मुताबिक महिलाएं रोजाना पुरुषों से 50 मिनट ज्यादा काम करती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस काम के बदले महिलाओं को कोई पैसा नहीं मिलता है, उनकी सूची बढ़ रही है. महिला और पुरुष के बीच असामनता दूर करने के लिए जिस रफ्तार से कोशिश हो रही है, उससे इस काम में 170 साल लग सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साल 2008 के बाद से अब तक आर्थिक अवसर के मामले में यह भेद सबसे अधिक हो गया है.
Similar questions