Hindi, asked by khushipandit844, 2 months ago

shahron ke Vikas Ne Hamare Samaj vah Jivan Ko kis Prakar prabhavit Kiya Hai tatha Gaon aur Shahar kis Prakar Ek dusre ke purak Hai ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

शहरों के विकास ने हमारे समाज व जीवन को किस प्रकार से प्रभावित किया है तथा गाँव व शहर किस प्रकार एक - दूसरे के पूरक है :

शहरों के विकास ने हमारे समाज व जीवन को बहुत तरह प्रभावित कर रखा है | मनुष्य अपने  जीवन में हर जरूत को पूरा करना चाहता है | आपस में मिलकर रहना चाहता है | वह सके के साथ मिलकर रहना चाहता है | शहर में मनुष्य को सब कुछ आसानी से मिल जाता है | बात करें तो , अच्छे रोजगार , बच्चों के लिए अच्छे स्कूल , इलाज के लिए अस्पताल और भी सभी आवश्कताएँ आसानी से पूरी हो जाती है | शहरों में यातायात के साधनों से लेकर मनोंरजन सब कुछ उपलब्ध होता है | इसी कारण शहरों के विकास ने हमारे समाज व जीवन को प्रभावित कर दिया है |

  सत्य भी है , गाँव व शहर किस प्रकार एक - दूसरे के पूरक है , क्योंकि दोनों में रहने के कुछ गुण भी है और दोष भी है | दोनों के बिना मनुष्य का गुजारा नहीं हो सकता है | एक मनुष्य के शहर भी जरूरी है और गाँव भी जरूरी है | शहर में रहकर मनुष्य अपने लक्ष्य को पूरा करता है | गाँव में मनुष्य शहर के शोर से सुकुन से जीवन व्यतीत करता है | गाँव और शहर मनुष्य के लिए जरूरी है |

Similar questions