shahron ke Vikas Ne Hamare Samaj vah Jivan Ko kis Prakar prabhavit Kiya Hai tatha Gaon aur Shahar kis Prakar Ek dusre ke purak Hai
Answers
शहरों के विकास ने हमारे समाज व जीवन को किस प्रकार से प्रभावित किया है तथा गाँव व शहर किस प्रकार एक - दूसरे के पूरक है :
शहरों के विकास ने हमारे समाज व जीवन को बहुत तरह प्रभावित कर रखा है | मनुष्य अपने जीवन में हर जरूत को पूरा करना चाहता है | आपस में मिलकर रहना चाहता है | वह सके के साथ मिलकर रहना चाहता है | शहर में मनुष्य को सब कुछ आसानी से मिल जाता है | बात करें तो , अच्छे रोजगार , बच्चों के लिए अच्छे स्कूल , इलाज के लिए अस्पताल और भी सभी आवश्कताएँ आसानी से पूरी हो जाती है | शहरों में यातायात के साधनों से लेकर मनोंरजन सब कुछ उपलब्ध होता है | इसी कारण शहरों के विकास ने हमारे समाज व जीवन को प्रभावित कर दिया है |
सत्य भी है , गाँव व शहर किस प्रकार एक - दूसरे के पूरक है , क्योंकि दोनों में रहने के कुछ गुण भी है और दोष भी है | दोनों के बिना मनुष्य का गुजारा नहीं हो सकता है | एक मनुष्य के शहर भी जरूरी है और गाँव भी जरूरी है | शहर में रहकर मनुष्य अपने लक्ष्य को पूरा करता है | गाँव में मनुष्य शहर के शोर से सुकुन से जीवन व्यतीत करता है | गाँव और शहर मनुष्य के लिए जरूरी है |