shairi on 12th farewell by 11th class
Answers
Answered by
4
1) हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए
2)मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।
3)विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।
4)खूबियाँ इतनी तो नही हम मे कि तुम्हे कभी याद आएँगे पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर आप हमे कभी भूल नही पाएँगे
5)माना की ये दौर बदलते जायेंगे।
आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे।
मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी।
सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा।
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा।
आपकी जगह जो भी आये वो आप जैसा ही हो।
हम बस ये ही चाहेंगे।
सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
Answered by
6
Answer:
- चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ हम आपकी याद कभी नहीं खोते तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे… इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
- मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
- माना की ये दौर बदलते जायेंगे। आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे। मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी। सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे। मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा। गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा। आपकी जगह जो भी आये वो आप जैसा ही हो। हम बस ये ही चाहेंगे। सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
- उस गली ने ये सुन के सब्र किया जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं
- कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गएजिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।
- हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए
- मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो
- उदास क्या होना बदहवास क्या होना फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना
- मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।
- विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।
- जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
- खूबियाँ इतनी तो नही हम मे कि तुम्हे कभी याद आएँगे पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर आप हमे कभी भूल नही पाएँगे
- हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते
- विदाई शायरी विदाई का है दिन माहौल है गमगिन है ये आशा पूरी हो तुम्हारी हरेक अभिलाषा।।
- विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।
- रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम
- ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़ अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़
- छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे
- जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं||
- तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना लौट कर हम ज़रूर आएँगे||
- शायरी नहीं मिला देने को कुछ खास क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।
- दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम
- उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ||
- तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है तुम्हारे बा'द ये मौसम बहुत सताएगा||
Similar questions