शकील/शकीला खान, 10, आशियाना, टिळक नगर, लातूर से अपने मामा सलीम पठान, 3/37, मीरा मंजिल, क्रांति चौक, औरंगाबाद
को पत्र लिखकर उनके द्वारा दी गई सूचनाओं के अनुसार पढ़ाई जारी रखने के संदर्भ में पत्र लिखता/लिखती है।
Answers
शकील/शकीला खान, 10, आशियाना, टिळक नगर, लातूर से अपने मामा सलीम पठान, 3/37, मीरा मंजिल, क्रांति चौक, औरंगाबाद को पत्र लिखकर उनके द्वारा दी गई सूचनाओं के अनुसार पढ़ाई जारी रखने के संदर्भ में पत्र
शकील खान,
10, आशियाना,
टिळक नगर, लातूर
सलीम पठान,
3/37 मीरा मंजिल,
क्रांति चौक,
औरंगाबाद|
प्रणाम मामा जी,
प्रणाम मामा जी आशा करता हूँ आप सब घर में ठीक होगें| हम सब भी अपने स्थान में सुरक्षित है | मामा जी पत्र में आपको अपनी पढ़ाई के बारे में बताना चाहता हूँ| जब आप पिछली बार गाँव आए थे , तब जिस तरह आपने सूचनाओं के अनुसार पढ़ाई जारी रखने लिए आपने जो मुझे समझाया था | मैं आपके द्वारा बताई गई बातों के अनुसार अपनी पढ़ाई जारी रखी है | आपने मुझे बहुत अच्छा समझाया , आपके कारण मुझे अपना लक्ष्य पूरा करने की हिम्मत मिली है| मुझे इस तरह पढ़ाई करने में बहुत मजा आता है| आपका बहुत धन्यवाद मुझे पढ़ाई जारी रखने के लिए हिम्मत दी और बहुत अच्छी-अच्छी बाते समझाई| इस बार गाँव जल्दी आना | आप सब अपना ख्याल रखना| आपके पत्र का इंतजार करूंगा|
आपका भांजा ,
शकील खान,
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13129635
स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए अपने चाचा जी को पत्र लिखिए