शकील / शकीला खान, 10, आशियाना, टिळक नगर, लातूर सेअपनेमामा सलीम पठान, 3/37, मीरा मंजिल, क्रांति चौक, औरंगाबाद को पत्र लिखकर उनके द्वारा दी गई सूचनाओं केअनुसार पढ़ाई जारी रखने केसंदर्भ मेंपत्र लिखता / लिखती है।
Answers
Answer:
शकील/शकीला खान, 10, आशियाना, टिळक नगर, लातूर से अपने मामा सलीम पठान, 3/37, मीरा मंजिल, क्रांति चौक, औरंगाबाद को पत्र लिखकर उनके द्वारा दी गई सूचनाओं के अनुसार पढ़ाई जारी रखने के संदर्भ में पत्र
Explanation:
शकील खान,
10, आशियाना,
टिळक नगर, लातूर
सलीम पठान,
3/37 मीरा मंजिल,
क्रांति चौक,
औरंगाबाद|
प्रणाम मामा जी,
प्रणाम मामा जी आशा करता हूँ आप सब घर में ठीक होगें| हम सब भी अपने स्थान में सुरक्षित है | मामा जी पत्र में आपको अपनी पढ़ाई के बारे में बताना चाहता हूँ| जब आप पिछली बार गाँव आए थे , तब जिस तरह आपने सूचनाओं के अनुसार पढ़ाई जारी रखने लिए आपने जो मुझे समझाया था | मैं आपके द्वारा बताई गई बातों के अनुसार अपनी पढ़ाई जारी रखी है | आपने मुझे बहुत अच्छा समझाया , आपके कारण मुझे अपना लक्ष्य पूरा करने की हिम्मत मिली है| मुझे इस तरह पढ़ाई करने में बहुत मजा आता है| आपका बहुत धन्यवाद मुझे पढ़ाई जारी रखने के लिए हिम्मत दी और बहुत अच्छी-अच्छी बाते समझाई| इस बार गाँव जल्दी आना | आप सब अपना ख्याल रखना| आपके पत्र का इंतजार करूंगा|
आपका भांजा ,
शकील खान,