Science, asked by minacauhanam, 7 months ago

शक्ति किसे कहते हैं​

Answers

Answered by mamtashukla97
15

Answer:

शक्ति की परिभाषा (definition of power)

कार्य करने की दर को शक्ति कहते है , अर्थात कोई व्यक्ति इकाई समय में कितना कार्य करता है उस इकाई समय में किया गया कार्य का मान उस व्यक्ति की शक्ति कहलाती है। अत: कार्य व समय के अनुपात को शक्ति कहते है। शक्ति का SI मात्रक “वाट” (watt) अथवा “जूल/सेकंड” होता है।

Explanation:

hope it's helpful to you.

Answered by franktheruler
0

हस्तांतरित ऊर्जा की मात्रा को शक्ति कहा जाता है।

  • गतिविधि को भी शक्ति कहा जाता है।
  • शक्ति प्रति यूनिट समय में परिवर्तित अथवा स्थानांतरित ऊर्जा है। शक्ति का SI मात्रक वाट है तथा यह एक जूल प्रति सेकंड के बराबर होता है।
  • जितनी ऊर्जा का स्थानांतरण होता है उतनी शक्ति होती है। दूसरे शब्दों में काम करने की दर की शक्ति कहते है।
  • शक्ति को P से प्रदर्शित करते है । जहां P का मान है । P = W /t
  • इसका मात्रक वाट गेम्स वाट के नाम पर वाट नाम रखा गया है।
  • आम भाषा में शक्ति का अर्थ है ताकत , बल।
  • दूसरो पर नियंत्रण रखना। प्रभाव जमाना या अधिकार रखना।
  • शक्ति भाववाचक संज्ञा है , शक्ति का विशेषण है शक्तिशाली अर्थात जिसके पास ताकत हो।ताकत का विशेषण है ताकतवर।

#SPJ6

Similar questions