Sham ek kisan Kavita me kavi ke dwara sham ka varnan kis roop me kiya gaya hai
Answers
Explanation:
कवि कवि ने किसान के रूप में जाड़े की शाम के प्राकृतिक दृश्य का चित्रण किया है। प्राकृतिक दृश्य में पहाड़ बैठा हुआ एक किसान की तरह दिखाई दे रहा है आकाश उसके सिर पर बंधे सांसे के सामान पहाड़ के नीचे बहती हुई नदी घुटनों पर रखी चादर सी पलाश के पेड़ों पर खिले लाल लाल फूल जलती अंगिठी के सामानपूर्व क्षितिज पर घना होता अंधकार झुंड में बैठी भैरव जैसा और पश्चिम दिशा में डूबता सूरज चिलम की सुलगती आग जैसा दिखाई दे रहा है।यह पूरा दृश्य शांत है। अचानक मोर बोल उठता है मानव किसी ने आवाज लगाई हो सुनते हो। इसके बाद यह दृश्य घटना में बदल जाता है चिलम उलट जाती है आग बुझ जाती है धुआं उठने लगता है सूरज डूब जाता है शाम ढल जाती है और रात का अंधेरा छा जाता है।
hope it helps
please mark me down as a brainleist
Answer:
demag lagao agar apne ye sentence pasha ho to