शराब वर्जित बिहार हर्षित पर निबंध
Answers
मूठ गिरा दूंगा और चोदूंगा तेरी मा की छूत तेरा भाई ला दूंगा
उत्तर:
बिहार में शराब वर्जित एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। इस कदम का सहयोग हम सभी को करना चाहिए जिससे हम बिहार में खुशहाली का जीवन जी सकें और हमारे बच्चे नशे का शिकार ना होकर जीवन को बेहतरीन ढंग से जिए, उनका भविष्य उज्जवल हो।
व्याख्या:आजकल इसी समाज में लोगों के बीच जिन्हें हम आधुनिक भी कहते हैं कुछ ऐसी आदतों का चलन है जो बहुत तेजी से लोगों में फैलते जा रहा है। उन्हीं में से एक हैं शराब के सेवन की आदत, जो युवाओं को तो अपने आगोश में ले ही चुका है इसके अलावा बड़े-बुजर्गों के बीच भी यह खासा लोकप्रिय है।शराब, आज की तारीख में इस पेय ने अपनी अहमियत इतनी ज्यादा बढ़ा ली है कि कुछ लोगों के लिए यह भोजन और यहाँ तक कि पानी से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है। सबसे बड़ी बात कि एक कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति यदि इस तरह की आदतों को शुमार करता है तो यह उसकी भूल हो सकती है लेकिन उन लोगों के बारे में क्या कहा जाये जो बड़ी-बड़ी डिग्रियां और उच्च शिक्षा हासिल कर चुके होते हैं।
:
निष्कर्ष:
शराब का सेवन किसी भी दृष्टिकोण से लाभदायक नहीं होता है, इसका सेवन सिर्फ और सिर्फ अपने और दूसरों के घर को उजाड़ने में सहायक होता है। हर किसी को इसके दुष्प्रभाव के बारे में जानना व समझना चाहिए क्योंकि तभी कोई भी शराबबंदी की तरफ कदम बढ़ा सकता है।