India Languages, asked by khushihasgunda50, 3 months ago

शरीर के अंगों पर बने हुए मुहावरे लिखिए पहला 1)हाथ​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

haath dhokar peeche pad jaana

hope it helps u

Answered by tanupriyaverma
0

मन – मन बढ़ाना, मन के लड्डू खाना, मन में बसना, मन भरना, मन रखना, मन में उतरना, मन डोलना, मन मिलना, मन फटना, मन मारकर बैठना, मनमौजी (मनमाना) होना, मन लगाना, मन की प्यास, मनमाने की बात, मन की जलन, मन ही मन लड्डू खाना।

पीठ – पीठ तोड़ना, पीठ ठोंकना, पीठ फेरना, पीठ पर लेा, पीठ दिखाना, पीठ पर होना, पीठ पोछना।

पेट – पेट काटना, पेट का हल्का, पेट की आग, पेट में दाढ़ी होना, पेट में पाँव होना, पेट में बल पड़ना, पेट बढ़ना, दाई से पेट छिपाना, पेट में पानी न पचना, पेट का सवाल, पेट में चूहे कूदना, पेट पर पट्टी बाँधना, पेट दिखाना, पेट की बात लेना, पेट में आग लगना, पेट पीठ सटकर एक होना।

गर्दन – गर्दन उठाना, गर्दन झुकाना, गर्दन पर सवार रहना, गर्दन उड़ाना, गर्दन पर छुरी फेरना, गर्दन काटना।

बाल – बाल बाँका न होना, बाल पकाना, बाल बराबर न समझना, बाल—बान बचना, बाल की खाल निकालना, बाल धूप में सफेद न होना।

सिर – सिर आँखों पर, सिर उठाना, सिर उठना, सिर खाना, सिर चढ़ना, सिर चढ़ाना, सिर धुनना, सिर ऊपर होना, सिर पर उठा लेना, सिर पर खून सवार होना, सिर फिरना, सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना, सिर पर अंगार धरना, ओखली में सिर देना, सिर गंजा करना, सिर पर कफन बाँधना, सिर पाँव रखकर भागा, सिर पर भूत सवार होना, सिर पर सवार रहना, सिर नीचा होना।

माथा – माथा कूटना, माथा ठनकना, माथे चढ़ाना, माथा-पच्ची करना, माथा पीटना, माथे लगाना, सिर माथे पर।

आँख – आँख उठाकर न देखना, आँख खुलना, आँख दिखाना, आँखें नीली-पीली करना, आँख फेरना, आँख में खटकना, आँखों में चर्बी छाना, आँखों में चुभना, आँखों में धूल झोंकना, आँख लगना, आँख सेंकना, आँख में खून उतरना, आँख फाड़ कर देखना, आँखों का पानी गिर जाना, आँखें चार होना, आँख बिछाना, आँख में रात काटना, आँख तरसना, आँखों में सरसों फूलना, आँख का काजल चुराना, आँख गड़ाना, आँखें ठण्डी करना, आँखों में पर्दा पड़ना, आँख का काजल, आँख रखना, आँख तरेरना, आँखें नीची होना, आँखें पथरा जाना, आँखें मूँदना, आँखों में गड़ जाना।

make me

Similar questions