Science, asked by gurvinderSingh1436, 1 year ago

शरीर में पाई जाने वाली विभिन्न रक्त वाहिनियों का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by radhika402
0

Answer:

hhmm ek am dj am DN Shan sheeshe so

Answered by bhatiamona
2

Answer:

शरीर में पाई जाने वाली रक्त वाहिनिओं का वर्णन इस प्रकार है...

शरीर में दो तरह की रक्त वाहिनी होती हैं

(1) धमनी — धमनी हृदय से ऑक्सीजन युक्त रक्त को शरीर के सभी भागों में ले जाने का कार्य करती है। हमारे शरीर का रक्त प्रवाह बड़ी तीव्र गति से होता है इसके लिए धमनी की भित्ति अर्थात दीवारें मोटी व लचीली होती हैं। धमनी छोटी-छोटी वाहिनियों में बंटी होती हैं और ऊतकों में पहुंचकर यह पतली नलिकाओं में बंट जाती हैं, जिन्हें केशिकायें कहा जाता है।

(2) शिराएं — शिराओं का मुख्य कार्य कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रुधिर को इकट्ठा करके ह्रदय तक ले जाने का होता है। इनकी भित्ति अर्थात दीवारें धमनियों की तुलना में बेहद पतली होती हैं। शिराओं में कुछ ऐसे तंतु पाए जाते हैं जो हृदय का प्रवाह सिर्फ रक्त की ओर होने में मदद करते हैं। ऊतकों की कोशिकाएं पुनः आपस में मिलकर शिराओं को बनाती हैं और रक्त को हृदय तक ले जाने का कार्य करती रहती हैं।

Similar questions
Science, 6 months ago