शरीर और मन एक दुसरे के पुरक है इस पर अपने विचार लिखीए
Answers
Answered by
32
Answer:
अक्सर जब हम कुछ सोचते हैं कि नहीं आज हमें यही करना है आज हम यह काम करेंगे, तो वह काम करते वक्त हमें आलस होता है, हमें लगता है कि यह काम तो हम बाद में भी कर सकते हैं अभी हमें आराम करना चाहिए। किंतु फिर कुछ देर बाद हमें ऐसा लगता है कि हमें यह काम कर लेना चाहिए था, हमने इस काम को टाल कर बहुत बड़ी गलती की। दूसरी ओर जब हम अपने शरीर के लिए कुछ करना चाहते हैं, जैसे कोई जिम जाता है तो कोई अच्छी खुराक रखता है। तब हम यह सोचते हैं कि ज्यादा जिम करने से हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। या फिर हमारा मोटापा बढ़ जाएगा। ज्यादातर हमारा शरीर कुछ और कहता है और हमारा मन कुछ और कहता है। पर जिस दिन यह दोनों एक साथ चलेंगे तो हमारी जिंदगी सुधर सकती, है कई सारे परेशानियां सुलझ सकती है। इसलिए, यह कहा जाता है कि शरीर और मन एक दूसरे के पूरक होते हैं।
Similar questions