Hindi, asked by vk125bandnakalal, 10 months ago

शरारती निखिल और बड़ी बहन इंदु के बीच होने वाले संवाद को लगभग 50 शब्दों
लिखिए।​

Answers

Answered by anjalisorout374
0

You search this answer on google it is better for you

Answered by shraddhas4r
0

Answer:

इंदु --निखिल, तुम अपना कोई भी काम समय पर खत्म क्यों नहीं करते?

निखिल-- दीदी तुम अपने काम से काम रखो। तुम मुझे सलाह देने वाली कौन हो? तुम हमेशा सब कुछ के लिए मुझे ही दोष देती हो।

इंदु --तुम हमेशा चीजों को गलत ही समझते हो।

निखिल-- मुझे चीजों को ठीक से रखना आता है।

इंदु -- मैं कभी भी कुछ भी नहीं ढूँढ पाती तुम्हारी वजह से ।

निखिल-- ज्यादा बोलो मत मैं तुम्हारा भाई हूं और तुम्हारा सामान मैं प्रयोग कर ही सकता हूं।

इंदु -- नहीं जब तुम मुझे कुछ नहीं मानते​ तो मेरा सामान भी मत छूना।

निखिल-- अरे! तुम तो नाराज हो गई।

इंदु -- क्यों नाराज होने का हक सिर्फ तुमको है।

निखिल-- अच्छा दीदी माफ़ कर दो । मैं अबसे हर काम ठीक से करूंगा।

इंदु -- मैं जानती हूं तुम नहीं सुधरोगे फिर भी आखिरी मौका दें रही हू।

निखिल-- हां, अब हंस दो । गुस्सा करते हुए तुम हिटलर लगती हो।

इंदु -- हिटलर___ । धन्यवाद।

Explanation:

Similar questions