Sharad Ritu par Kavita
Answers
Answered by
5
I took this from Google
Attachments:
Answered by
2
शरद ऋतु पर कविता
सर्दी का आगमन होने वाला है,
कुहरों का आँगन होने वाला है.
निकाल कर तैयार रखो अभी से चादर, रजाई
शरद ऋतु आने वाली है,
ओंस की बूँदे गिर रही है दूबों पे,
लोग सो नहीं रहे है अब छतों पे.
हो जाओ तैयार तुम भी ए मेरे भाई
शरद ऋतु आने वाली है.
धान के पौधे बालियों से लद रहे है,
मकई, बजरा, मलटाऊन कट रहे है.
कुछ दिनों में होने लगेगी धान की कटाई
शरद ऋतु आने वाली है.
घरों में पंखों का चलना बंद हो रहा है,
मच्छर मक्खियों का सीजन जा रहा है,
सोयेंगे सब लोग बिछावन में गरमाई
शरद ऋतु आने वाली है.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10161195
Hindi |भक्ति भाव से संबंधित कोई कविता
religious poem in Hindi
Similar questions